लेखनी प्रतियोगिता -19-Nov-2021
धोखेबाज
हर एक शख्स पर यकीन हो ऐसा जरूरी नहीं।
पर किसी पर यकीन ना हो ऐसा भी मुनासिब नहीं।
ये दुनिया है धोखेबाज कई मिलेंगे,
दूर भी नहीं जाना आसपास ही मिलेंगे।
धोखेबाजी मानो दुनिया का चलन हो गया है।
ऐसा लगता है मानो हर कोई इसी में मगन हो गया है।
अब सिर्फ करना ये है कि जांच परख कर यकीन किया कीजिए।
दुनिया रही नहीं पहली सी इस बात को हजम किया कीजिए।
तब तो रह पाओगे इस धोखेबाजो के संसार में
वरना बिक जाओगे भरे बाजार में
By-Rekha mishra
Seema Priyadarshini sahay
19-Nov-2021 04:28 PM
बहुत खूबसूरत
Reply
Swati chourasia
19-Nov-2021 03:39 PM
Very nice 👌
Reply